विदेशी कलाकारों की प्रस्तुति से दर्शक गद्गद

दिनकर की धरती पर नाटक के प्रति लोगों के प्रेम को देख कर गद्गद हो रहे हैं कलाकर शहर के दिनकर भवन में चल रहा है अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंगमंच समाज का आईना होता है : डीडीसी बेगूसराय (नगर) : नार्वे की प्रस्तुति व्हाट ए ग्लोरियस डे की बेहतरीन प्रदर्शन लार्स ऑयनों के निर्देशन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 9:22 AM
दिनकर की धरती पर नाटक के प्रति लोगों के प्रेम को देख कर गद्गद हो रहे हैं कलाकर
शहर के दिनकर भवन में चल रहा है अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव
रंगमंच समाज का आईना होता है : डीडीसी
बेगूसराय (नगर) : नार्वे की प्रस्तुति व्हाट ए ग्लोरियस डे की बेहतरीन प्रदर्शन लार्स ऑयनों के निर्देशन में किया गया. इस नाट्य प्रस्तुति का विधिवत उद्घाटन उपविकास आयुक्त कंचन कपूर, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार, श्रम अधीक्षक मनीष कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी लोकेश कुमार झा, ताइवान ग्रुप के निर्देशक केलीमॉन ब्लेंको एवं बाइट कंप्प्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस मौके पर बेगूसराय जिला प्रशासन की ओर इस महोत्सव में पहुंचनेवाले विदेशी कलाकारों का उपविकास आयुक्त ने जोरदार इस्तकबाल किया. इस मौके पर कलाकारों का स्वागत करते हुए डीडीसी ने कहा कि रंगमंच समाज का आइना होता है. हमें प्रसन्नता है कि बेगूसराय में कई देशों के कलाकार अपनी प्रस्तुति करने पहुंचे हैं. इस मौके पर नार्वे के नाट्य निर्देशक लार्स आयनों ने बेगूसराय के रंग दर्शकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें हिंदुस्तान आकर बहुत अच्छा लग रहा है.
दर्शकों के प्यार व उत्साह को देख कर उन्होंने कहा कि आगे भी वह रंगमंडल के साथ होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी देंगे. नाटक व्हाट ए ग्लोरियस डे नार्वे के कहानीकार वेंगीक रीस के अपने जीवन पर आधारित है. घर में भी सकुन नहीं मिल पाने की वजह से वह ऊटपटांग स्टंट और हरकत करते रहते हैं. अंत में अपने को मानसिक अस्पताल में भरती करवा लेता है.
वहां भी व जीवन के रंगों की खोज में लगा रहता है. उसके ऊटपटांग स्टंट, संगीत गायन से उसके जीवन की दुनिया बदलती है. नाटक पूर्णत: शारीरिक क्रियाओं पर आधारित था.
संगीत के साथ फिजिकल मूवमेंट ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया. उनका शारीरिक अभ्यास, संगीत में बेगूसराय के दर्शक खो गये. इस मौके पर लार्स आयनों का सशक्त निर्देशन, मधुर संगीत व लाजवाब प्रकाश व्यवस्था नाटक की गति के साथ तारताम्य बनाये रहे. अभिनेता ब्रांडेन माइकल, लिव मेरिन नोवन ने दर्शक को मंत्र मुग्ध कर दिया एवं अभिनय का जादू दिखलाया. संगीत लार्स तोर पेडरसन, वस्त्र विन्यास जोर्जील ब्रेजक सवार, प्रकाश जॉन कॉमक्सटन दृश्य विंन्यास टॉरमॉड लिंडग्रेन का था. भाषा से अलग अपने अभिनय सशक्त निर्देशक से नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति हुई. इस मौके पर दर्शकों ने खड़े होकर निर्देशक का अभिवादन करते हुए भारतीय संस्कृति का परिचय दिया.
नाटक समाप्ति के पश्चात उपविकास आयुक्त कंचन कपूर ने निर्देशक लार्स ऑयन को रंगमंडल की ओर से प्रतीक चिह्न प्रदान किया. इस मौके पर विदेशी कलाकारों, महोत्सव के दौरान भाग लेनेवाले पदाधिकारियों एवं सुधि दर्शकों का फेस्टिवल डायरेक्टर अमित रोशन ने स्वागत किया.