सदर अस्पताल से फर्जी निकासी का मामला उजागर

बेगूसराय (नगर) : दर अस्पताल के एनएचएम योजना की सरकारी राशि निकासी में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक पंकज कुमार ने आवेदन देकर अज्ञात जालसाजों के विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या 129/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपने आवेदन में प्रबंधक ने बताया है कि नगर निगम चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 4:52 AM

बेगूसराय (नगर) : दर अस्पताल के एनएचएम योजना की सरकारी राशि निकासी में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक पंकज कुमार ने आवेदन देकर अज्ञात जालसाजों के विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या 129/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपने आवेदन में प्रबंधक ने बताया है कि नगर निगम चौक स्थित यूको बैंक से अज्ञात जालसाजों के द्वारा 13 लाख 50 हजार की राशि जाली चेक छपवा कर निकासी करने में जुट गया.

नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि 13 लाख 50 हजार की राशि निकालने के लिए चेक जारी हो चुका था लेकिन इसके पूर्व जानकारी हो जाने से जालसाज 5 लाख 50 हजार निकासी करने में सफल हुआ. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.