पांच सूत्री मांगों को लेकर भाकपा ने किया प्रदर्शन

पांच सूत्री मांगों को लेकर भाकपा ने किया प्रदर्शन चेरियाबरियारपुर. भाकपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया. सभा की अध्यक्षता रामचंद्र यादव ने की. भाकपा अनुमंडल प्रभारी रामपदारथ सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 6:44 PM

पांच सूत्री मांगों को लेकर भाकपा ने किया प्रदर्शन चेरियाबरियारपुर. भाकपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया. सभा की अध्यक्षता रामचंद्र यादव ने की. भाकपा अनुमंडल प्रभारी रामपदारथ सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि किसान व आमजन बेहाल हैं. धरनार्थियों की मुख्य मांगों में करोड़ गांव, खांजहांपुर, विक्रमपुर व सकरवासा पंचायतों में बड़ी संख्या में बासगीत परचे से वंचितों को परचा दिलाने, प्रखंड क्षेत्र के वृद्धों को सात माह से रूकी वृद्धावस्था पेंशन का शीघ्र भुगतान करने सहित अन्य मांगों को रखा गया. बैठक में संजीव सिंह, रास्वारथ राय, मो कासिम, सोना भारती, अरुण सिंह आदि लोगों ने संबोधित किया.