बेगूसराय में ठंड से मां-बेटे की मौत
बेगूसराय में ठंड से मां-बेटे की मौततसवीर- घटनास्थल पर लोगों की भीड़तसवीर-8बेगूसराय(नगर). मुफसिल थाना क्षेत्र के भैरवार कामा स्थान निवासी 70 वर्षीया चंद्रकला देवी देवी एवं उनके 50 वर्षीय पुत्र अरविंद महतो की मौत ठंड के कारण बुधवार की रात्रि में हो गयी. मां-बेटे की एक साथ मौत को लेकर क्षेत्र में हलचल मच गयी. […]
बेगूसराय में ठंड से मां-बेटे की मौततसवीर- घटनास्थल पर लोगों की भीड़तसवीर-8बेगूसराय(नगर). मुफसिल थाना क्षेत्र के भैरवार कामा स्थान निवासी 70 वर्षीया चंद्रकला देवी देवी एवं उनके 50 वर्षीय पुत्र अरविंद महतो की मौत ठंड के कारण बुधवार की रात्रि में हो गयी. मां-बेटे की एक साथ मौत को लेकर क्षेत्र में हलचल मच गयी. ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गयी. ग्रामीणों ने इस मौके पर बताया कि मां की मौत के कुछ देर बाद ही बेटे की मौत हो गयी. ग्रामीण उमेश सिंह के द्वारा इसकी सूचना मुखिया को दिया गया. मुखिया रेणु देवी घटना स्थल पर पहुंच कर आश्रितों को दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रूपये दिये. बताया जाता है कि पूर्व में कॉमरेड सीताराम महतो की हत्या अपराधियों के द्वारा कर दी गयी थी, जिसके बाद से उक्त परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गयी थी. ग्रामीणों ने इस मौके पर जन सहयोग कर मां-बेटे की एक साथ अरथी निकाली गयी. लोग इस दौरान काफी भावुक हो गये. अरविंद महतो के मौत के बाद 15 वर्षीया पुत्री पूजा,10 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार,8 वर्षीय सुखो कुमार अनाथ हो गया. इन मासूमों का अब भरण-पोषण कौन करेगा. यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.ज्ञात हो कि इन दिनों जिले में शीतलहर का प्रकोप काफी बढ़ गया है.गरीब लोगों की आफत बढ़ गयी है. अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा समुचित अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है.
