सीपीएम का 13 से मनेगा शहीद पखवारा दिवस

सीपीएम का 13 से मनेगा शहीद पखवारा दिवस मंसूरचक . सीपीएम का 13 से 23 जनवरी तक आयोजित शहीद पखवारे को लेकर सोमवार को जिला कमेटी सदस्य उमेश सिंह के नेतृत्व में प्रभातफेरी जुलूस निकाला गया. श्री सिंह ने बताया कि 13 से 22 जनवरी तक विभिन्न शहीद हुए कॉमरेडों की याद में नुक्कड़ सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 6:30 PM

सीपीएम का 13 से मनेगा शहीद पखवारा दिवस मंसूरचक . सीपीएम का 13 से 23 जनवरी तक आयोजित शहीद पखवारे को लेकर सोमवार को जिला कमेटी सदस्य उमेश सिंह के नेतृत्व में प्रभातफेरी जुलूस निकाला गया. श्री सिंह ने बताया कि 13 से 22 जनवरी तक विभिन्न शहीद हुए कॉमरेडों की याद में नुक्कड़ सभा व सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. मौके पर रामखेलावन साह, वैद्यनाथ महतो, रणविजय सिंह, बिट्टू सिंह, रामदास आदि उपस्थित थे.