आवर्ती प्रशक्षिण शिविर का आयोजन

आवर्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजननावकोठी. मध्य विद्यालय, नावकोठी में दो दिवसीय संकुलस्तरीय आवर्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में प्राथमिक तथा मध्य विद्यालय के 85 शिक्षकों ने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के संदर्भ में गणित विषय पर बच्चों को दी जानेवाली शिक्षा में पहाड़ा को जोड़ तथा गुणा के माध्यम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 6:24 PM

आवर्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजननावकोठी. मध्य विद्यालय, नावकोठी में दो दिवसीय संकुलस्तरीय आवर्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में प्राथमिक तथा मध्य विद्यालय के 85 शिक्षकों ने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के संदर्भ में गणित विषय पर बच्चों को दी जानेवाली शिक्षा में पहाड़ा को जोड़ तथा गुणा के माध्यम से सिखाने की चर्चा की. सामाजिक विज्ञान के तहत देश एवं राज्य की चौहद्दी पर चर्चा की गयी. भाषाओं की भी चर्चा विस्तारपूर्वक की गयी.