अग्रिम बुकिंग पुन: बहाल करने की मांग
अग्रिम बुकिंग पुन: बहाल करने की मांग बेगूसराय (नगर). मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर ट्रेन का ठहराव दैनिक रेल यात्री संघ के लगातार रेल मंत्री से मांग के बाद 14 सितंबर, 2015 से ठहराव की घोषणा हुई. ठहराव के बाद जबरदस्त बुकिंग बेगूसराय से होनी प्रारंभ हुई. जिले के लोगों में काफी प्रसन्नता देखी गयी. इसी बीच 15227 […]
अग्रिम बुकिंग पुन: बहाल करने की मांग बेगूसराय (नगर). मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर ट्रेन का ठहराव दैनिक रेल यात्री संघ के लगातार रेल मंत्री से मांग के बाद 14 सितंबर, 2015 से ठहराव की घोषणा हुई. ठहराव के बाद जबरदस्त बुकिंग बेगूसराय से होनी प्रारंभ हुई. जिले के लोगों में काफी प्रसन्नता देखी गयी. इसी बीच 15227 यशवंतपुर- मुजफ्फरपुर अप एक्सप्रेस के टिकट की अग्रिम बुकिंग बेगूसराय में 24 फरवरी, 2016 से तथा 15228 का डाउन बेगूसराय की बुकिंग 14 मार्च, 2016 से बंद कर दिया गया है. अब इस ट्रेन की बुकिंग बरौनी से करानी होगी. इस तरह रेल मंत्रालय द्वारा अग्रिम टिकट बुकिंग रोकने पर दु:ख व्यक्त करते हुए दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा, सचिव रवींद्र मनोहर,रवि कुमार ने रेल मंत्री से बेगूसराय स्टेशन पर अग्रिम बुकिंग पुन: बहाल करने की मांग की है.
