विकास से कोसों दूर है जोकिया पंचायत

विकास से कोसों दूर है जोकिया पंचायत भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र की जोकिया पंचायत आजादी के बाद से ही विकास से कोसों दूर है. इस पंचायत की बदहाली इस बात का गवाह है कि पंचायत की दशा पर किसी जनप्रतिनिधि व सरकारी मुलाजिमों ने ध्यान नहीं दिया. यह पंचायत जोकिया, तेलन, दुसहा व ढ़ारी गांवों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:17 PM

विकास से कोसों दूर है जोकिया पंचायत भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र की जोकिया पंचायत आजादी के बाद से ही विकास से कोसों दूर है. इस पंचायत की बदहाली इस बात का गवाह है कि पंचायत की दशा पर किसी जनप्रतिनिधि व सरकारी मुलाजिमों ने ध्यान नहीं दिया. यह पंचायत जोकिया, तेलन, दुसहा व ढ़ारी गांवों में बटा हुआ है. जो चारों गांव बैती और बलान नदी कोख में तीनों ओर से घिरा हुआ है. सड़क, बिजली, स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह पंचायत पिछड़ा हुआ है.