अनुमंडलस्तरीय महनार महोत्सव को लेकर हुई बैठक
अनुमंडलस्तरीय महनार महोत्सव को लेकर हुई बैठक महनार. अनुमंडलस्तरीय महनार महोत्सव 2016 के आयोजन को लकर आयोजन समिति की बैठक प्रखंड परिसर में आयोजित की गयी. महनार महोत्सव के संयोजक भूमि सुधार उपसमाहर्ता, महनार ललित कुमार सिंह, अध्यक्ष डाॅ प्रफुल्ल कुमार सिंह मौन, उपाध्यक्ष वैद्यनाथ पंडित प्रभाकर एवं सदस्यों के बीच गहन विचार-विमर्श के बाद […]
अनुमंडलस्तरीय महनार महोत्सव को लेकर हुई बैठक महनार. अनुमंडलस्तरीय महनार महोत्सव 2016 के आयोजन को लकर आयोजन समिति की बैठक प्रखंड परिसर में आयोजित की गयी. महनार महोत्सव के संयोजक भूमि सुधार उपसमाहर्ता, महनार ललित कुमार सिंह, अध्यक्ष डाॅ प्रफुल्ल कुमार सिंह मौन, उपाध्यक्ष वैद्यनाथ पंडित प्रभाकर एवं सदस्यों के बीच गहन विचार-विमर्श के बाद दो दिवसीय आयोजित होनेवाले महनार महोत्सव के आयोजन की तिथि 26-27 जनवरी, 16 की तिथि एवं स्थान बालक उच्च विद्यालय, महनार निर्धारित की गयी है. उक्त आयोजन के अवसर पर अनुमंडल क्षेत्र के साहित्यकारों की काव्य गोष्ठी, एकांकी नाटक, 10 वर्ष के बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता, बाहर से आमंत्रित कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, महनार महोत्सव स्मारिका 2016 के लिए अनुमंडल क्षेत्र के लोगों से आलेख एकत्र किये जायेंगे. कार्यक्रम में चयनित लोगों को पुरस्कार दिया जायेगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार सिंह मौन ने बताया कि यह आयोजन आमलोगों के सहयोग व सौजन्य से आयोजित होगा. विदित हो कि वर्ष 2007 में महनार महोत्सव का भव्य आयोजन तत्कालीन अनुमंडलाधिकारी प्रसाद के संयोजक में आयोजित किया गया था, जिसकी सराहना आज तक लोगों द्वारा की जा रही है.
