परिहारा बाजार में एसबीआइ ब्रांच खोलने से इनकार

परिहारा बाजार में एसबीआइ ब्रांच खोलने से इनकार बखरी. एसबीआइ ने परिहारा बाजार में शाखा खोले जाने से इनकार कर दिया है. पूर्व मुखिया पवन कुमार देव के आवेदन के आलोक में एसबीआइ के सहायक महाप्रबंधक विकास कुमार ने वित्त विभाग, बिहार सरकार के अवर सचिव योगेंद्र राय को भेजे गये पत्र में कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:18 PM

परिहारा बाजार में एसबीआइ ब्रांच खोलने से इनकार बखरी. एसबीआइ ने परिहारा बाजार में शाखा खोले जाने से इनकार कर दिया है. पूर्व मुखिया पवन कुमार देव के आवेदन के आलोक में एसबीआइ के सहायक महाप्रबंधक विकास कुमार ने वित्त विभाग, बिहार सरकार के अवर सचिव योगेंद्र राय को भेजे गये पत्र में कहा है कि परिहारा बाजार में यूको बैंक की शाखा पूर्व में कार्यरत थी, जिसे स्थानांतरित कर बखरी-खगड़िया मुख्य पथ पर लाया गया. श्री कुमार ने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि किसी बैंक शाखा का स्थानांतरण बैकिंग व्यवसाय लाभप्रद नहीं रहने की स्थिति में ही किया जाता है. इसी तर्क के आधार पर उन्होंने बैंक की शाखा खोलना उपयुक्त नहीं माना. इधर आवेदक पूर्व मुखिया श्री देव व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि यूको बैंक की शाखा का स्थानांतरण बैंक के घाटे में रहने के कारण नहीं, बल्कि एक साजिश के तहत ऐसा किया गया. मुख्य बाजार में बैंक नहीं होने से आमलोगों को बैकिंग के लिए भटकना पड़ता है.