पुलिस के जवानों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

नीमाचांदपुरा : विधानसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र में पुलिस जवानों ने मोटरसाइकिल रैली निकाल कर फ्लैग मार्च किया.... इस मौके पर लोगों से शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव कराने की अपील की. मोटरसाइकिल रैली का नेतृत्व नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने किया. उक्त रैली नीमाचांदपुरा थाना से निकली, जो पहले नक्सलग्रस्त गांव दमदमा, बनवारा, चेरिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 12:53 AM

नीमाचांदपुरा : विधानसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र में पुलिस जवानों ने मोटरसाइकिल रैली निकाल कर फ्लैग मार्च किया.

इस मौके पर लोगों से शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव कराने की अपील की. मोटरसाइकिल रैली का नेतृत्व नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने किया.

उक्त रैली नीमाचांदपुरा थाना से निकली, जो पहले नक्सलग्रस्त गांव दमदमा, बनवारा, चेरिया, सांगोकोठी होते हुए कुसमहौत गांव तक पहुंची. इसके बाद नीमा, चांदपुरा, शेरपुर, अझौर, परना, कैथ, बनद्वार पहुंच कर शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए लोगों से आह्वान किया. इस अभियान में थाने के सहायक अवर निरीक्षक संजय सिंह सहित सैकड़ों एसएसबी जवान शामिल थे.

खोदाबंदपुर. विधानसभा चुनाव में भयमुक्त मतदान करने के लिए सेना के जवानों ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. डीएसपी ममता कल्याणी, पुलिस निरीक्षक अमरनाथ झा व खोदाबंदपुर थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप के नेतृत्व में दर्जनों जवानों ने मेघौल, खोदाबंदपुर, फफौत, तारा, मिर्जापुर, बाड़ा, मोहनपुर, दौलतपुर आदि क्षेत्रों में सशस्त्र जवानों ने पैदल मार्च किया.
मटिहानी. 12 अक्तूबर को आयोजित विधानसभा चुनाव को लेकर नयागांव थानाध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च अर्धसैनिक जवानों के द्वारा निकाला गया. इस मौके पर कमांडेंट सतीश कुमार मीना, रामानुज प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.