बंबू के सहारे खींचे तारों को एक माह के अंदर हटाएं : जिलाधिकारी

बेगूसराय(नगर) : ‘प्रभात खबर’ हमेशा जनहित से जुड़े विभिन्न पहलुओं को जोरदार तरीके से उठा कर शासन और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते रहा है.... इसी के तहत 18 अगस्त को प्रभात खबर की पेज संख्या 6 पर छपी खबर ‘बंबू के सहारे घर हो रहे रोशन’ का असर दिखने लगा है. खबर प्रकाशित होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 12:55 AM

बेगूसराय(नगर) : ‘प्रभात खबर’ हमेशा जनहित से जुड़े विभिन्न पहलुओं को जोरदार तरीके से उठा कर शासन और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते रहा है.

इसी के तहत 18 अगस्त को प्रभात खबर की पेज संख्या 6 पर छपी खबर ‘बंबू के सहारे घर हो रहे रोशन’ का असर दिखने लगा है. खबर प्रकाशित होने के साथ ही जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने बुधवार को अपने कार्यालय क क्ष में बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक बुला कर एक माह के अंदर इस तरह की जगहों को चिह्न्ति कर अविलंब बंबू से तार को अलग करते हुए पोल लगाने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने कहा कि थोड़ी-सी लापरवाही किसी के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.