कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत
तसवीर-संगठन प्रभारी नागेंद्र जी का स्वागत करते भाजपा नेता अरविंद सिंहतसवीर-16बेगूसराय(नगर). केंद्रीय उर्वरक रसायन व पेट्रोलियम मंत्री अनंत कुमार के बेगूसराय आगमन के दौरान कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जिले की सीमा में प्रवेश करने पर बछवाड़ा में भाजपा नेता अरविंद सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल-माला व बुके से स्वागत किया. […]
तसवीर-संगठन प्रभारी नागेंद्र जी का स्वागत करते भाजपा नेता अरविंद सिंहतसवीर-16बेगूसराय(नगर). केंद्रीय उर्वरक रसायन व पेट्रोलियम मंत्री अनंत कुमार के बेगूसराय आगमन के दौरान कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जिले की सीमा में प्रवेश करने पर बछवाड़ा में भाजपा नेता अरविंद सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल-माला व बुके से स्वागत किया. कार्यकर्ताओं व जगह-जगह लोगों के उत्साह को देख कर मंत्री ने कहा कि बिहार परिवर्तन की राह पर चल पड़ा है. जगह-जगह लोगों का उत्साह इस बात को साबित कर रहा है. बिहार की जनता यहां के शासन से तंग आ चुकी है. बिहार और बेगूसराय की जनता केंद्र की तरह ही बिहार का विकास चाह रही है. उन्होंने उत्साहित कार्यकर्ताओं को 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को ऐतिहासिक बनाने की अपील की. मंत्री ने कहा कि पूरे बिहार से लाखों लोगों की भीड़ इस रैली में पहुंचेगी.
