बेगूसराय के साथ किया जा रहा है सौतेला व्यवहार : एनएसयूआइ

बेगूसराय(नगर) : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा बेगूसराय जिले में राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का जीडी कॉलेज के मुख्य द्वार पर पुतला दहन किया. इस मौके पर छात्रों ने मंत्री के पुतले के साथ कॉलेज परिसर में भ्रमण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:25 PM
बेगूसराय(नगर) : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा बेगूसराय जिले में राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का जीडी कॉलेज के मुख्य द्वार पर पुतला दहन किया. इस मौके पर छात्रों ने मंत्री के पुतले के साथ कॉलेज परिसर में भ्रमण करते हुए जम कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की.
बाद में छात्रों ने पुतले को आग के हवाले कर दिया. इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि निशांत कुमार ने कहा कि विगत वर्षो से संगठन लगातार विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर आवाज बुलंद करता आ रहा है, परंतु बिहार सरकार के द्वारा इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा सकी है.
यह बेगूसराय के साथ सौतेलापन व्यवहार को दरसाता है. इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि बेगूसराय में छात्रों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है, वहीं सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. इसके चलते छात्रों को भीषण परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इस मौके पर छात्रों ने कहा कि अगर बिहार सरकार के द्वारा इस दिशा में अविलंब पहल नहीं की गयी तो जिले के प्रभारी मंत्री के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष टिंकू कुमार ने कहा कि जिले में अगर विश्वविद्यालय की स्थापना नहीं की गयी तो हम छात्र चुप नहीं बैठेंगे. इस मौके पर महासचिव अभिषेक कुमार, रवि कुमार, राहुल कुमार, दीपक कुमार, राजन कुमार, संतोष कुमार, शंभु कुमार, गोलू कुमार, प्रिंस कुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.