10 घंटे हो रही बिजली की कटौती

बिजली संकट से जूझ रहे तेघड़ा पंचायत के लोग लंबे समय से शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रहा समस्या का समाधान आंदोलन के मूड में हैं तेघड़ा नगर पंचायत के उपभोक्ता तेघड़ा : तेघड़ा नगर पंचायत में पिछले तीन माह से बिजली की समस्या जटिल बनी हुई है.जिससे उपभोक्ताओं का सिरदर्द बढ़ते जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:48 AM
बिजली संकट से जूझ रहे तेघड़ा पंचायत के लोग
लंबे समय से शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रहा समस्या का समाधान
आंदोलन के मूड में हैं तेघड़ा नगर पंचायत के उपभोक्ता
तेघड़ा : तेघड़ा नगर पंचायत में पिछले तीन माह से बिजली की समस्या जटिल बनी हुई है.जिससे उपभोक्ताओं का सिरदर्द बढ़ते जा रहा है. बिजली की .समस्या को दूर करने की दिशा में तेघड़ा अनुमंडल प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी आज तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पायी है, जिससे तेघड़ा नगर पंचायत के लोग एक बार फिर लालटेन युग में जीने को विवश हो रहे हैं
कर्मियों की उदासीनता बहुत बड़ा कारण
तेघड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की उदासीनता के चलते 24 घंटे में आठ से दस घंटे बिजली की कटौती की जा रही है. इसमें चार से पांच घंटे मामूली फॉल्ट के चलते बिजली वाधित रहती है. सबसे दु:ख बात यह ळे कि बिजली कार्यालय फोन करने पर अधिकारी या लाइनमैन फोन व मोबाइल उठाने की जहमत नहीं उठाते. नतीजा है कि बिजली उपभोक्ता हार थक कर घर बैठ जाते हैं.
जहां-तहां गिरा रहता है हाइ टेंशन तार
बिजली विभाग की लचर व्यवस्था का आलम यह है कि हर माह हाइ टेंशन का तार बाजार में जहां-तहां गिर जाता है.
जिससे आम लोगों का हजारों का नुकसान होते हैं. तार के गिरने से किसी कर फ्रिज, कूलर, कंप्यूटर समेत अन्य कीमती समान जल जाता है. इसे ठीक कराने में लोगों को मोटी रकम खर्च करना पड़ता है.
राशि जमा करने के बावजूद नहीं लगा मीटर
बिजली विभाग की उदासीनता का आलम यह है कि सालों भर से मीटर का पैसा जमा कराया हुआ है. लोगों के पास रसीद भी है लेकिन आज तक मीटर नहीं लगाया जा सका है. बताया जाता है कि बिजली विभाग के एसडीओ से इस समस्या को लेकर तेघड़ा नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद से कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिलते रहा है.
गरीबों के घरों में सालों भर रहता है अंधेरा
बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण गरीबों के घरों में सालों से अंधेरा पसरा हुआ है, परंतु उसकी सुधि लेनेवाला कोई नहीं है. तेघड़ा नगर पंचायत के कई वार्डो में एक फेज ही लाइन पहुंचायी गयी है.
जो लुंज-पूंज अवस्था में लोगों का मुंह चिढ़ा रही है. कई वार्डो में ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा हुआ है. ट्रांसफॉर्मर के अभाव में लोगों को बिजली की उपलब्धता नहीं है. जिससे इस ऊमस भरी गरमी में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है.