अब हर गांव में बनेंगे पुस्तकालय भवन

छौड़ाही. ग्राम पंचायत क्षेत्रवासियों को शिक्षा के क्षेत्र में उन्मुख करने, सामाजिक चिंतन व परिवर्तनों से अवगत कराने के लिए राज्य की सरकार पंचायत स्तर पर पुस्तकालय स्थापित करवाने की गति तेज कर दी है. पंचायत के लोग फुरसत के क्षण में बैठ कर पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों का अध्ययन कर ज्ञान प्राप्त करेंगे. राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 4:04 PM

छौड़ाही. ग्राम पंचायत क्षेत्रवासियों को शिक्षा के क्षेत्र में उन्मुख करने, सामाजिक चिंतन व परिवर्तनों से अवगत कराने के लिए राज्य की सरकार पंचायत स्तर पर पुस्तकालय स्थापित करवाने की गति तेज कर दी है. पंचायत के लोग फुरसत के क्षण में बैठ कर पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों का अध्ययन कर ज्ञान प्राप्त करेंगे. राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में उपविकास आयुक्त व बीडीओ छौड़ाही के द्वारा पंचायतों में पुस्तकें खरीदने के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी है.