सौरभ सुमन ने जिले का सम्मान बढ़ाया

तसवीर-सौरभ सुमन को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार करते परिजनतसवीर-12बेगूसराय(नगर). प्रतिभा किसी का मुहताज नहीं होता. मेहनत करनेवालों को अवश्य सफलता मिलती है. इसी के तहत शहर के लोहियानगर के संतोष कुमार के पुत्र सौरभ सुमन ने आइआइटी जेइइ एडवांस की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर जिले के गौरव को बढ़ाया है. सौरभ सुमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 9:04 PM

तसवीर-सौरभ सुमन को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार करते परिजनतसवीर-12बेगूसराय(नगर). प्रतिभा किसी का मुहताज नहीं होता. मेहनत करनेवालों को अवश्य सफलता मिलती है. इसी के तहत शहर के लोहियानगर के संतोष कुमार के पुत्र सौरभ सुमन ने आइआइटी जेइइ एडवांस की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर जिले के गौरव को बढ़ाया है. सौरभ सुमन को इस परीक्षा में 4065 रैंक मिला है. इससे उसके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अन्य लोग भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सौरभ सुमन के घर पर पहुंच कर उसे बधाई दे रहे हैं. गुरुवार को उसके घर पर उत्सवी माहौल बना हुआ था. जिले के कई शिक्षाविदों के अलावा अन्य गण्यमान्य लोगों ने भी पहुंच कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.