भारी भीड़ व गरमी से हलकान होते रहे लोग

बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को महागंठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार के नामांकन में आनेवाले लोगों व वाहनों की भीड़ से अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. ऊमस भरी गरमी से लोग हलकान होते रहे. दिन के 11 बजे नामांकन का समय निर्धारित था. इससे पूर्व सुबह से ही बेगूसराय एवं खगड़िया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:39 AM
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को महागंठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार के नामांकन में आनेवाले लोगों व वाहनों की भीड़ से अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. ऊमस भरी गरमी से लोग हलकान होते रहे. दिन के 11 बजे नामांकन का समय निर्धारित था.
इससे पूर्व सुबह से ही बेगूसराय एवं खगड़िया जिले से कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया था. शहर के जेम्स होटल से प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय के लिए चले. इस दौरान शहर के ट्रैफिक चौक से लेकर पूरे कचहरी रोड में जाम का नजारा देखा गया.
नामांकन के बाद सभा का आयोजन शहर के पनहांस स्थित भारद्वाज गुरुकुल में सभा का आयोजन किया गया था. इससे वहां पहुंचने में भी लोगों को मशक्त करनी पड़ी. वाहनों की कतार से जाम हटाने में पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी. नामांकन के दौरान आनेवाली भीड़ को देखते हुए पुलिस के जवान भी जगह-जगह सक्रिय दिखे.