यज्ञ से बढ़ता है भाईचारा : डॉ भोला

छौड़ाही. प्रखंड के बड़ी जना सोनवर्षा एवं चेरिया बरियारपुर के कुंभी सोनवर्षा गांव द्वारा रानी साहेब पोखर पर आयोजित महाविष्णु यज्ञ से पूरा क्षेत्र राधे-राधे मय हो गया है. यज्ञ में लोगों की भड़ उमड़ रही है. मथुरा की रास लीला मंडली एवं कथावाचकों के प्रवचन सुनने लोग जुट रहे हैं. यज्ञ के ज्ञानमंच से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 8:04 PM

छौड़ाही. प्रखंड के बड़ी जना सोनवर्षा एवं चेरिया बरियारपुर के कुंभी सोनवर्षा गांव द्वारा रानी साहेब पोखर पर आयोजित महाविष्णु यज्ञ से पूरा क्षेत्र राधे-राधे मय हो गया है. यज्ञ में लोगों की भड़ उमड़ रही है. मथुरा की रास लीला मंडली एवं कथावाचकों के प्रवचन सुनने लोग जुट रहे हैं. यज्ञ के ज्ञानमंच से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि यज्ञ के आयोजन से वातावरण शुद्ध होता है. साथ ही भाईचारा भी बढ़ता है. इस महायज्ञ में लोगों के आकर्षण का केंद्र तपस्वी बाबा बने हुए हैं. उन्होंने छाती पर कलश रख अखंड दीप धारण किये हैं. यज्ञ को सफल बनाने में सहदेव बाबू सेवा संस्थान के सचिव घनश्याम कुमार, शंकर यादव, गंगा, विशुन यादव, अभयनंदन आदि सक्रिय योगदान दे रहे हैं.