मालीपुर पंचायत सचिव पर 25 हजार का जुर्माना

बेगूसराय (नगर). जिला अपीलीय प्राधिकार के पीठासीन पदाधिकारी ने गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र की मालीपुर पंचायत सचिव पर 25 हजार जुर्माना किया. पंचायत सचिव पर आरोप है कि उसने जान-बूझ कर न्यायाधिकरण के आदेश की अवहेलना की है. पीठासीन ने गढ़पुरा बीडीओ को एक सप्ताह के भीतर जुर्माने की राशि की वसूली कर जिला कोषागार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 5:04 PM

बेगूसराय (नगर). जिला अपीलीय प्राधिकार के पीठासीन पदाधिकारी ने गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र की मालीपुर पंचायत सचिव पर 25 हजार जुर्माना किया. पंचायत सचिव पर आरोप है कि उसने जान-बूझ कर न्यायाधिकरण के आदेश की अवहेलना की है. पीठासीन ने गढ़पुरा बीडीओ को एक सप्ताह के भीतर जुर्माने की राशि की वसूली कर जिला कोषागार में जमा करने का आदेश दिया है. विदित हो कि मालीपुर के ही मुसेपुर निवासी परमानंद राय की पत्नी श्रेया प्रियदर्शनी ने जिला अपीलीय प्राधिकार में केस संख्या 693/2009 दर्ज करायी थी. सुनवाई के बाद पंचायत सचिव पर लगाये आरोप सत्य निकला और 25 हजार जुर्माना किया गया.