दो माह से टेलीफोन सेवा खराब

भगवानपुर. भगवानपुर दूरभाष केंद्र में एसटीडी सेवा दो माह से खराब है. उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हमेशा डायल टोन गायब हो जाता है. इससे टेलीफोन सेवा शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. बार-बार विभागीय एसडीओ, जेटीओ एवं अन्य कर्मियों को शिकायत करते-करते लोग थक जाते हैं....

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 7:04 PM

भगवानपुर. भगवानपुर दूरभाष केंद्र में एसटीडी सेवा दो माह से खराब है. उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हमेशा डायल टोन गायब हो जाता है. इससे टेलीफोन सेवा शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. बार-बार विभागीय एसडीओ, जेटीओ एवं अन्य कर्मियों को शिकायत करते-करते लोग थक जाते हैं.