भ्रष्टाचार के विरोध में होगा आंदोलन

नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड की परना व बनद्वार में शुक्रवार को एंटी क्रप्सन इंडिया के बैनर तले ग्रामीणों की आमसभा वीरेंद्र कुमार साहु की अध्यक्षता में हुई. सभा में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर श्री साहु ने कहा कि बेगूसराय भ्रष्टाचार की चपेट में कराह रहा है. उन्होंने कहा कि फसल क्षतिपूर्ति वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 5:04 PM

नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड की परना व बनद्वार में शुक्रवार को एंटी क्रप्सन इंडिया के बैनर तले ग्रामीणों की आमसभा वीरेंद्र कुमार साहु की अध्यक्षता में हुई. सभा में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर श्री साहु ने कहा कि बेगूसराय भ्रष्टाचार की चपेट में कराह रहा है. उन्होंने कहा कि फसल क्षतिपूर्ति वितरण में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. इसके विरोध में आंदोलन करने की जरूरत है. मौके पर राज्य सचिव किशोरी प्रसाद सिंह, मो तौकिर सहित कई सदस्य उपस्थित थे.