बीडीओ पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप

साहेबपुरकमाल. चौकी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रामप्रवेश चिराग ने प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. समाचार प्रेषण तक थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ था. पंसस ने थानाप्रभारी को दिये आवेदन में बताया है कि भ्रष्टाचार,अराजकता एवं अनुसूचित सुरक्षा संबंधी वार्ता हेतु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:04 PM

साहेबपुरकमाल. चौकी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रामप्रवेश चिराग ने प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. समाचार प्रेषण तक थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ था. पंसस ने थानाप्रभारी को दिये आवेदन में बताया है कि भ्रष्टाचार,अराजकता एवं अनुसूचित सुरक्षा संबंधी वार्ता हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलने उनके कार्यालय गये. वार्ता के दौरान ही उन्होंने जाति सूचक गाली देते हुए कार्यालय से बाहर भागने को कहा. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पंसस द्वारा लगाये गये सभी आरोप निराधार है. पंसस से चार पांच दिनों से कोई वार्ता ही नहीं हुई है तो अभद्र व्यवहार करने का सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताया.