भगवानपुर पहुंचे प्रमंडल आयुक्त
फसल क्षतिपूर्ति का लिया जायजा 55 सौ, 33 आवेदनों में 11 सौ 56 आवेदनों का सत्यापन हुआ176 किसानों के खाते में राशि भेजी गयी शेष आवेदनों का किया जा रहा सत्यापन तस्वीर-किसानों से रू-ब-रू होते मुंगेर के प्रमंडल आयुक्त. तस्वीर-12भगवानपुर. मुंगेर के प्रमंडल आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने भगवानपुर प्रखंड में पहुंच कर रसलपुर, बनबारीपुर, […]
फसल क्षतिपूर्ति का लिया जायजा 55 सौ, 33 आवेदनों में 11 सौ 56 आवेदनों का सत्यापन हुआ176 किसानों के खाते में राशि भेजी गयी शेष आवेदनों का किया जा रहा सत्यापन तस्वीर-किसानों से रू-ब-रू होते मुंगेर के प्रमंडल आयुक्त. तस्वीर-12भगवानपुर. मुंगेर के प्रमंडल आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने भगवानपुर प्रखंड में पहुंच कर रसलपुर, बनबारीपुर, लखनपुर पंचायतों का सघन निरीक्षण कर फसल क्षतिपूर्ति वितरण का जायजा लिया. आयुक्त ने बनबारीपुर, पालीडीह, चुरामनचक, भगवानपुर गांवों में पहुंच कर किसानों के साथ रू-ब-रू हुए तथा फसल क्षतिपूर्ति अनुदान वितरण के लिए तैयार सूची से किसानों का मिलान कर सत्यापन किया. उन्होंने किसानों को अनुदान मिलने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो के बारे में पूछा. किसानों ने विस्तार से आयुक्त को जानकारी दी. इस मौके पर डीएम सीमा त्रिपाठी, डीडीसी कौशल किशोर, जिला कृषि पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह, एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल, बीडीओ रवि रंजन, किसान सलाहकार मुकेश कुमार, कृषि समन्वयक रामविनय कुमार, मुखिया रवींद्र महतो, उपप्रमुख अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. इधर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कुल जमा 55 सौ, 33 आवेदनों में 11 सौ 56 आवेदनों का सत्यापन कर लिया गया है तथा 176 किसानों के खाते में राशि भेज दी गयी है. शेष आवेदनों का भी सत्यापन किया जा रहा है.
