पटरी टूटने यातायात बाधित

बलिया. दनौली-फुलवडि़या एवं लाखो रेलवे स्टेशनों के बीच अप रेल लाइन की पटरी टूटने के कारण कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं. इसकारण दनौली-फुलवडि़या रेलवे स्टेशन पर दादर-गुवाहाटी अप एक्सप्रेस एवं लखमिनियां रेलवे स्टेशन पर कटिहार पटना इंटरसिटी एक घंटे तक रुकी रही. टूटी हुई पटरी के ठीक होने के बाद यातायात सुचारुरूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 6:03 PM

बलिया. दनौली-फुलवडि़या एवं लाखो रेलवे स्टेशनों के बीच अप रेल लाइन की पटरी टूटने के कारण कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं. इसकारण दनौली-फुलवडि़या रेलवे स्टेशन पर दादर-गुवाहाटी अप एक्सप्रेस एवं लखमिनियां रेलवे स्टेशन पर कटिहार पटना इंटरसिटी एक घंटे तक रुकी रही. टूटी हुई पटरी के ठीक होने के बाद यातायात सुचारुरूप से शुरू हो पाया.