फसल क्षतिपूर्ति की समीक्षा करने पहुंचे अधिकारी
भगवानपुर. फसल क्षतिपूर्ति अनुदान वितरण की समीक्षा करने को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह एवं तेघड़ा के एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल भगवानपुर पहुंचे. उन्होंने किसान सलाहकार एवं राजस्वकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. दोनों अधिकारियों ने कहा कि किसान सलाहकार आवेदन की जांच कर ही अनुशंसा करें. साथ ही राजस्वकर्मी कृषकों से संबंधित कागजात […]
भगवानपुर. फसल क्षतिपूर्ति अनुदान वितरण की समीक्षा करने को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह एवं तेघड़ा के एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल भगवानपुर पहुंचे. उन्होंने किसान सलाहकार एवं राजस्वकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. दोनों अधिकारियों ने कहा कि किसान सलाहकार आवेदन की जांच कर ही अनुशंसा करें. साथ ही राजस्वकर्मी कृषकों से संबंधित कागजात को सत्यापन कर लें. उसके बाद ही कृषि इनपुट वितरण की कार्रवाई बीडीओ द्वारा की जायेगी. अनुदान वितरण में पूर्णत: पारदर्शिता बरतने की बात कही गयी. वितरण में कोताही बरतनेवाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीडीओ रविरंजन, सीओ रेणु रानी गुप्ता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी जितेंद्र सिंह, सहायक जिला कृषि पदाधिकारी रत्नेश कुमार, राजस्व कर्मचारी संतोष, मंजेश, राजेश, किसान सलाहकार आदि उपस्थित थे.
