गला रेत कर युवक की हत्या

चेरियाबरियारपुर . थाना क्षेत्र के गुआवाड़ी पुल के समीप शनिवार की सुबह पुलिस ने एक 18 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. शव देखने से प्रतीत हो रहा था कि अपराधियों ने युवक की गला रेत कर हत्या कर शव को छुपाने की नीयत से पुल के नीचे फेंक दिया है. बाद में मृतक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 6:03 PM

चेरियाबरियारपुर . थाना क्षेत्र के गुआवाड़ी पुल के समीप शनिवार की सुबह पुलिस ने एक 18 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. शव देखने से प्रतीत हो रहा था कि अपराधियों ने युवक की गला रेत कर हत्या कर शव को छुपाने की नीयत से पुल के नीचे फेंक दिया है. बाद में मृतक की जेब से निकले कागजात के आधार पर उसकी पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर गांव निवासी गुलजारी तांती के पुत्र समरजीत तांती के रू प में की गयी. थानाध्यक्ष कमल किशोर ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.