सड़क हादसे में युवक की मौत

बरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल-मालती पथ पर टाटा मैजिक सवारी गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से बछवाड़ा थाना क्षेत्र के जहानपुर गांव निवासी दिलीप साह के 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार की मौत हो गयी. हादसे में एक अन्य युवक भूपेश कुमार भी जख्मी हो गया. दुर्घटना के संबंध में तेघड़ा के प्रभारी थानाध्यक्ष राज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 6:03 PM

बरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल-मालती पथ पर टाटा मैजिक सवारी गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से बछवाड़ा थाना क्षेत्र के जहानपुर गांव निवासी दिलीप साह के 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार की मौत हो गयी. हादसे में एक अन्य युवक भूपेश कुमार भी जख्मी हो गया. दुर्घटना के संबंध में तेघड़ा के प्रभारी थानाध्यक्ष राज नारायण अकेला ने बताया कि सड़क पार कर जा रहे मवेशी को बचाने के क्रम में बछवाड़ा से बेगूसराय की ओर जा रही बीआर09 एम 5533 नंबर की मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गढ्ढे में पलट गयी, जिसमें उक्त युवक की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद मैजिक सवारी गाड़ी का चालक भाग निकला. इधर, जैसे ही उक्त मनहूस खबर मृतक के घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया.