पंसस ने डीएसपी से लगायी गुहार

बखरी(नगर). उपप्रमुख अमित कुमार देव पर जानलेवा हमले के मामले में परिहारा पंचायत की पंसस नीला देवी ने अपने पति पर हुए मुकदमे को झूठा बताते हुए डीएसपी से न्याय की गुहार लगायी है. पंसस द्वारा एसडीपीओ को दिये आवेदन में कहा गया है कि घटना के दिन उनके पति राजीव कुमार देव कोपडि़या सहरसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 6:03 PM

बखरी(नगर). उपप्रमुख अमित कुमार देव पर जानलेवा हमले के मामले में परिहारा पंचायत की पंसस नीला देवी ने अपने पति पर हुए मुकदमे को झूठा बताते हुए डीएसपी से न्याय की गुहार लगायी है. पंसस द्वारा एसडीपीओ को दिये आवेदन में कहा गया है कि घटना के दिन उनके पति राजीव कुमार देव कोपडि़या सहरसा स्थित गैस एजेंसी के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल होने गये थे. उनकी अनुपस्थिति में घटना घटी. उन्होंने एसडीपीओ से मामले की जांच कर अपने पति को दोषमुक्तकरने की मांग की है.