एआइएसएफ ने प्राचार्य का किया घेराव

तसवीर-जीडी कॉलेज में प्रदर्शन करते एआइएसएफ के छात्रतसवीर-6 बेगूसराय (नगर). एआइएसएफ जीडी कॉलेज इकाई के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य का घेराव किया. जुलूस का नेतृत्व जीडी कॉलेज इकाई के सचिव अनुराग कुमार एवं अध्यक्ष अमरेश कुमार ने किया. बाद में जुलूस जीडी कॉलेज पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. एआइएसएफ के राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 10:03 PM

तसवीर-जीडी कॉलेज में प्रदर्शन करते एआइएसएफ के छात्रतसवीर-6 बेगूसराय (नगर). एआइएसएफ जीडी कॉलेज इकाई के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य का घेराव किया. जुलूस का नेतृत्व जीडी कॉलेज इकाई के सचिव अनुराग कुमार एवं अध्यक्ष अमरेश कुमार ने किया. बाद में जुलूस जीडी कॉलेज पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. एआइएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कॉलेज की विभिन्न समस्याओं की चर्चा करते हुए नियमित वर्ग संचालन पर जोर दिया. मौके पर एआइएसएफ विश्वविद्यालय अध्यक्ष रू पक कुमार ने कॉलेज में छात्रों की मांगों को पूरा करने के लिए एआइएसएफ से लगातार संघर्ष करने का आह्वान किया. वहीं, जिला सचिव अमित कुमार ने छात्रों की समस्याओं का समाधान कराने में एआइएसएफ के योगदान की चर्चा की. सभा को एआइएसएफ के पूर्व जिलाध्यक्ष रामागार सिंह, किशोर कुमार, रोशन, अभिषेक, किशोर, शाहरू ख समेत अन्य छात्र उपस्थित थे. इस मौके पर छात्रों ने कॉलेज में नियमित वर्ग का संचालन करने, पोशाक राशि का वितरण करने, साइकिल स्टैंड को चालू करने, स्नातक पार्ट वन का सिलेबस शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए आवाज उठायी गयी.