पांचवें दिन हड़ताल पर रहे डाकसेवक संघ

प्रधान डाकघर के प्रांगण में धरना दिया तसवीर- प्रदर्शन करते डाकसेवकतसवीर-3बेगूसराय(नगर). अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के केंद्रीय आह्वान पर शनिवार को पांचवें दिन भी हड़ताल जारी रही. ग्रामीण डाक सेवकों ने शत-प्रतिशत शाखा डाकघर को बंद रखते हुए प्रधान डाक घर के प्रांगण में धरना दिया. धरने का नेतृत्व प्रमंडलीय सचिव अमरनाथ कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 7:02 PM

प्रधान डाकघर के प्रांगण में धरना दिया तसवीर- प्रदर्शन करते डाकसेवकतसवीर-3बेगूसराय(नगर). अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के केंद्रीय आह्वान पर शनिवार को पांचवें दिन भी हड़ताल जारी रही. ग्रामीण डाक सेवकों ने शत-प्रतिशत शाखा डाकघर को बंद रखते हुए प्रधान डाक घर के प्रांगण में धरना दिया. धरने का नेतृत्व प्रमंडलीय सचिव अमरनाथ कुमार एवं प्रमंडलीय अध्यक्ष विमल कुमार राय ने किया. धरने में उपस्थित डाक सेवकों ने सरकार विरोधी नारा लगाते हुए अपनी मांगों को मानने तक हड़ताल जारी रखने का संकल्प लिया. इस मौके पर प्रमंडलीय अध्यक्ष ने कहा कि पूरे बेगूसराय एवं खगडि़या जिले में डाक व्यवस्था ठप है. इस अवसर पर प्रमंडलीय सचिव ने कहा कि 16 मार्च को संचार मंत्री एवं प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया जायेगा. हड़ताल के दौरान ग्रामीण डाकसेवक अपनी सेवा को पूर्ण सरकारी का दर्जा दिलाने, वेतन पुनरीक्षण के लिए समिति गठन करने, विभाग को निजीकरण से बचाने की मांग को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की. पांचवें दिन इस धरने को डाककर्मी अनिल मिश्र, दिलीप चौधरी, रामरंजन सिंह, मल्ल्कि राय, संजय कुमार, सत्येंद्र पासवान, विनोद कुमार झा, कृष्णनंदन महतो, सीताराम महतो समेत अन्य डाक कर्मियों ने संबोधित करते हुए अपनी मांगों को लेकर धरना व हड़ताल पर डटे रहने का आह्वान किया.