गढहारा . अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को कई कार्यक्रम किये गये. आर्य समाज, गढ़हारा मंदिर परिसर में समारोह को संबोधित करते हुए महिला मंत्राणि गोदावरी देवी ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने व शिक्षा प्राप्त करने महर्षि दयानंद सरस्वती के द्बारा किये गये कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता. आज महिला शिक्षित व सबल हो रही है. अर्चना सिंह ने कहा कि संपूर्ण विश्व में महिला का तभी विकास होगा, जब उनका सम्मान होगा. पुरुषों में किसी भी आंदोलन की प्रेरणास्रोत महिलाएं होती हैं. महिलाओं के बिना संपूर्ण विश्व के विकास की कल्पना बेमानी होगी. प्रियंका कुमारी ने कहा कि वर्तमान समय में नारी जिस तरह से भटकाव की ओर जा रही है, उससे बचने की जरूरत है, क्योंकि राष्ट्र निर्माण ही नहीं, दुनिया के विकास की नींव महिला ही रखती है. इसका परिणाम है कि भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद समेत अन्य विभूतियों को महिलाओं ने जन्म दिया.
महिलाओं को उचित सम्मान देना जरूरी
गढहारा . अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को कई कार्यक्रम किये गये. आर्य समाज, गढ़हारा मंदिर परिसर में समारोह को संबोधित करते हुए महिला मंत्राणि गोदावरी देवी ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने व शिक्षा प्राप्त करने महर्षि दयानंद सरस्वती के द्बारा किये गये कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता. आज महिला शिक्षित व […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है