किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
थाना क्षेत्र के नुरजमापुर, वार्ड आठ में गुरूवार की देर शाम एक किशोरी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है.
By AMLESH PRASAD |
January 16, 2026 10:20 PM
...
बलिया. थाना क्षेत्र के नुरजमापुर, वार्ड आठ में गुरूवार की देर शाम एक किशोरी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान नूर जमापुर निवासी राम आशीष रावत की 17 वर्षीय पुत्री करिश्मा कुमारी के रूप में कराई गयी है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा डायल 112 टीम के माध्यम से बलिया थाना को दी गयी. सूचना पर स्थानीय पुलिस अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. साथ ही घटना स्थल की जांच-पड़ताल शुरू की. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि नाबालिग लड़की के द्वारा फांसी लगा लेने की सूचना मिली. जिस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट चुकी है. पुलिस ने आसपास मौजूद स्थानीय लोगों एवं परिजनों से पूछताछ की है. लेकिन तत्काल किसी ठोस कारण की जानकारी सामने नहीं आ सकी है. घटना को लेकर परिजन भी स्पष्ट रूप से कुछ बताने में असमर्थ दिखे. घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) टीम को जांच के लिये सूचित किया. पुलिस के द्वारा मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं एफएसएल जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता से जांच में जुटी हुई है. घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक के माता-पिता इलाज के लिये गुरुवार की सुबह पटना गये थे. जहां से लौटने के क्रम में उन्हें इस घटना की जानकारी आस पड़ोस के लोगों के द्वारा दी गयी. लोगों ने आपस में बहनों के झगड़े को घटना का कारण बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है