बलिया में समस्याओं के निदान के लिए बनेगी कमेटी

बलिया. बलिया नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में बैठक मुख्य पार्षद चंपा देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर में होल्डिंग निर्धारण, कर वसूली एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. साथ ही विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए लेकर विचार-विमर्श के लिए कार्यपालक अधिकारी के साथ एक कमेटी बना कर एसडीओ व एएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 6:02 PM

बलिया. बलिया नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में बैठक मुख्य पार्षद चंपा देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर में होल्डिंग निर्धारण, कर वसूली एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. साथ ही विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए लेकर विचार-विमर्श के लिए कार्यपालक अधिकारी के साथ एक कमेटी बना कर एसडीओ व एएसपी से वार्ता करने का प्रस्ताव लिया. वहीं, सब्जी मंडी के लिए नगर निधि में आवंटित राशि आने पर कार्य किया जायेगा. बैठक में पीएचइडी के अधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर रोष व्यक्त किया गया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन, वार्ड पार्षद उर्मिला देवी, पिंकी देवी, बेबी देवी, रतन माला देवी, रजिया खातून, रानी देवी, केदार राय, मो अबुल मौजूद थे.