बछवाड़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख कमल पासवान की देखरेख में लगे शिविर में कन्या विवाह योजना के तहत नवविवाहिताओं के बीच चेक का वितरण किया गया. बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर के माध्यम से 150 नवविवाहित महिलाओं को चेक देने का लक्ष्य है. वहीं, शिविर लगा कर राशि 10 फरवरी व 16 फरवरी को भी दी जायेगी. यह वित्तीय वर्ष 2013-14 व 2014-15 की राशि का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रति कन्या पांच हजार रुपये का चेक दिया जा रहा है. मौके पर कमलेश कुमार प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, खगेंद्र मोहन पंचायती राज पदाधिकारी, जितेंद्र कुमार प्रखंड नाजीर, रामानंद साह पंचायत समिति सदस्य समेत दर्जनों लाभुक उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह की राशि का वितरण
बछवाड़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख कमल पासवान की देखरेख में लगे शिविर में कन्या विवाह योजना के तहत नवविवाहिताओं के बीच चेक का वितरण किया गया. बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर के माध्यम से 150 नवविवाहित महिलाओं को चेक देने का लक्ष्य है. वहीं, शिविर लगा कर राशि 10 फरवरी व […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है