नागरिकों को दी जा रही कल्याणकारी योजनाएं : करुणानिधि प्रसाद

नागरिकों को मिले संवैधानिक अधिकारों को केंद्र सरकार द्वारा योजना चलाकर उपलब्ध करायी जा रही है.

By AMLESH PRASAD | January 16, 2026 10:19 PM

बेगूसराय. विकसित भारत @ 2047 के अंतर्गत सूचना और प्रसारण मंत्रालय केंद्रीय संचार ब्यूरो भारत सरकार मुंगेर द्वारा बीपी इंटर स्कूल बेगूसराय में भारत सरकार की 11 साल की उपलब्धियों एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करुणानिधि प्रसाद आर्या, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेगूसराय, प्रशांत कुमार मिश्रा, एलडीएम बेगूसराय, राजीव कुमार, डाक निरीक्षक बेगूसराय, कामिनी कुमारी, प्रधानाचार्या बीपी इंटर स्कूल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

फोटो प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन करुणानिधि प्रसाद आर्या ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर और विभागीय पंजीकृत सांस्कृतिक दल द्वारा स्वागत गीत एवं भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए किया गया. कार्यक्रम में अपने संबोधन में करुणानिधि प्रसाद आर्या ने संसद से घर घर तक सरकार की योजना कैसे पहुंचेगी इस को बताया और उन्होंने कहा कि ये सभी योजनाएं भाग तीन के अंतर्गत अनुच्छेद 14 से 35 के अन्तर्गत सभी को जानकारी प्राप्त करने का अधिकार है, नागरिकों को मिले संवैधानिक अधिकारों को केंद्र सरकार द्वारा योजना चलाकर उपलब्ध करायी जा रही है. प्रशांत कुमार मिश्रा ने भारत सरकार की योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगो को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि जिले में जनधन खाता के तहत 19 लाख खाता खोला गया. प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना मुद्रा योजना एवं शिक्षा के लिए लोन लेने की जानकारी उपस्थित छात्र छात्राओं को दिया. राजीव कुमार डाक निरीक्षक ने भारत सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना को विस्तार से बताया.

विभिन्न योजनाओं को लेकर लगाया गया स्टॉल : डाक विभाग की ओर से सुकन्या समृद्धि योजना की खाता खोलने और आधार कार्ड बनवाने के लिए स्टॉल लगाया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेगूसराय की ओर से स्टाल लगाया गया. स्टाल पर संगम मिश्रा शैलेश कुमार आलोक कुमार राजमणि रंजन एवं सरिता कुमारी मौजूद थे. बीपी इंटर स्कूल की प्रधानाचार्या कामिनी कुमारी ने इस तरह के कार्यक्रम हर पंचायत स्तर पर करने का आग्रह की ताकी भारत सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार पूरा हो और सभी लोग जान कर लाभान्वित हो.

प्रतिभागियों काे किया गया सम्मानित : कार्यक्रम से एक दिन पूर्व कार्यक्रम के तहत छात्र एवं छात्राओं को लेकर कबड्डी प्रतियोगिता कराया गया था. जिसके विजेता एवं उपविजेता टीम के छात्र छात्राओं को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विषय वस्तु पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता हुआ और सही जवाब देने वाले प्रतिभागी को उसी समय पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मंच संचालन अमरेंद्र मोहन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पटना द्वारा किया गया. सुदर्शन किशोर झा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मुंगेर द्वारा कार्यक्रम के बारे में जानकारी एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया. कार्यक्रम के तहत करुणानिधि प्रसाद आर्या सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेगूसराय के हाथों विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम लगाया गया. कार्यक्रम में विभाग के राकेश कुमार एवं संतोष कुमार का सहयोग सराहनीय रहा. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्सवी माहौल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है