जनवादी लेखक संघ की जिला कार्यकारिणी गठित
गढ़हारा. जनवादी लेखक संघ की जिला इकाई का आठवां सम्मेलन मंगलवार को संपन्न हो गया. बरौनी प्रखंड के अमरपुर मध्य विद्यालय में सांगठनिक सत्र के दौरान 25 सदस्य जिला इकाई व 13 सदस्य कार्यकारिणी का गठन किया गया. वही शक्र साहित्य सम्मान से सम्मानित डॉ केदारनाथ कंत, कवि रामेश्वर प्रशांत को संरक्षक मंडल का सदस्य […]
गढ़हारा. जनवादी लेखक संघ की जिला इकाई का आठवां सम्मेलन मंगलवार को संपन्न हो गया. बरौनी प्रखंड के अमरपुर मध्य विद्यालय में सांगठनिक सत्र के दौरान 25 सदस्य जिला इकाई व 13 सदस्य कार्यकारिणी का गठन किया गया. वही शक्र साहित्य सम्मान से सम्मानित डॉ केदारनाथ कंत, कवि रामेश्वर प्रशांत को संरक्षक मंडल का सदस्य बनाया गया.अध्यक्ष डॉ भगवान प्रसाद सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष लंबी कविता के रचनाकार अवधेश रंजन को बनाया गया.वही अभिनंदन झा,चंद्रकुमार शर्मा बादल एवं डॉ राजेंद्र साह को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया.जिला सचिव के पद पर पुन: लगातार सातवीं बार विनीताभ का चयन किया गया.डॉ निरंजन कुमार एवं कला कौशल को संयुक्त सचिव बनाया.राजेश कुमार को कोषाध्यक्ष के पद पर चयन किया.मंसूर अली, सीमा संगसार, महेश भारती एवं शांति संजीव मेहता कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए.वही चंद्रकुमार शर्मा बादल की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन संपन्न हुआ.मौके पर सीमा सांगसार,रूपम झा, प्रभा कुमारी, देवेंद्र कुमार अपनी-अपनी कविता को प्रस्तुत किये.वहीं संचालन डॉ निरंजन कुमार ने किया.
