राजेंद्र पुल पर दिन में नहीं चलेगा ट्रैक्टर

सुबह पांच बजे से रात 12 बजे तक ही चल सकेगा ट्रैक्टरबेगूसराय. राजेंद्र पुल पर अब आम लोगों का चलना आसान हो जायेगा. पटना जिला प्रशासन की पहल पर अब सुबह पांच बजे से लेकर रात के 12 बजे तक ट्रैक्टर नहीं चलेगा. इस संबंध में पटना के जिलाधिकारी और एएसपी की पहल पर शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 9:02 PM

सुबह पांच बजे से रात 12 बजे तक ही चल सकेगा ट्रैक्टरबेगूसराय. राजेंद्र पुल पर अब आम लोगों का चलना आसान हो जायेगा. पटना जिला प्रशासन की पहल पर अब सुबह पांच बजे से लेकर रात के 12 बजे तक ट्रैक्टर नहीं चलेगा. इस संबंध में पटना के जिलाधिकारी और एएसपी की पहल पर शनिवार की सुबह से ही ट्रैक्टर का परिचालन बंद कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर परिचालन को ले जहां लगातार घंटों जाम लगा रहता था. वहीं, राजेंद्र पुल की मरम्मत को लेकर काफी कठिनाई हो रही थी. अब केवल रात में 12 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक ही ट्रैक्टर चल सकेगा. इस निर्णय से आम लोगों में खुशी देखी जा रही है.