सड़क का विधायक व मेयर ने संयुक्त रू प से किया शिलान्यास

तसवीर- शिलान्यास करते विधायक व मेयरतसवीर-17बेगूसराय (नगर). मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना से नगर निगम क्षेत्र संख्या 18 में कैथमा ढाला से विशो साह घर होते हुए सिंहमा हाइ स्कूल ढाला तक बननेवाले पीसीसी सड़क कार्य का शिलान्यास मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह एवं बेगूसराय नगर निगम के महापौर संजय सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:02 PM

तसवीर- शिलान्यास करते विधायक व मेयरतसवीर-17बेगूसराय (नगर). मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना से नगर निगम क्षेत्र संख्या 18 में कैथमा ढाला से विशो साह घर होते हुए सिंहमा हाइ स्कूल ढाला तक बननेवाले पीसीसी सड़क कार्य का शिलान्यास मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह एवं बेगूसराय नगर निगम के महापौर संजय सिंह ने संयुक्त रू प से किया. इस योजना की लागत 59 लाख रुपया है. वहीं दूसरी ओर हनुमान गढ़ी में भी 87 लाख की लागत से एवं पहाड़ी गाछी में लूखो यादव के घर से शंभु सिंह की दुकान तक 89 लाख की लागत से होनेवाली पीसीसी ढलाई का शिलान्यास किया. इस मौके पर रामभूषण सिंह, अरबिंद सिंह, रामचंद्र सिंह, नरेश सिंह, परितोष कुमार, संजय कुमार, शशि कुमार सिंह, विकास कुमार, दिनेश सिंह, कौशल किशोर सिंह समेत कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे.