भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को किया गया जागरू क

तसवीर-जागरू कता अभियान को संबोधित करते पदाधिकारीतसवीर-11बेगूसराय (नगर). भूकंप जैसी आपदा के समय सुरक्षा के उपायों के प्रति आम नागरिकों को जागरू क करने के लिए सर्वव्यापी जनसहयोग संस्थान के द्वारा भूकंप सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कंकौल से बच्चों व शिक्षिकाओं की एक रैली निकाली गयी. रैली को भूकंप जैसी आपदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 9:02 PM

तसवीर-जागरू कता अभियान को संबोधित करते पदाधिकारीतसवीर-11बेगूसराय (नगर). भूकंप जैसी आपदा के समय सुरक्षा के उपायों के प्रति आम नागरिकों को जागरू क करने के लिए सर्वव्यापी जनसहयोग संस्थान के द्वारा भूकंप सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कंकौल से बच्चों व शिक्षिकाओं की एक रैली निकाली गयी. रैली को भूकंप जैसी आपदा व सड़क सुरक्षा संबंधी उपायों को उपस्थित जनसमूह के बीच रखते हुए बीडीओ रविश कुमार व सीओ निरंजन कुमार ने विद्यालय से रवाना किया. इस मौके पर बीआरपी के अनिल कुमार, मो निहाल अख्तर, वीरेंद्र कुमार, सर्वव्यापी के जिला प्रशिक्षक गुडि़या कुमारी, राधेश्याम रस्तोगी, विपिन कुमार, रवि कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. ज्ञात हो कि भूकंप सुरक्षा सप्ताह 15 से 21 जनवरी तक मनाया जायेगा. इसमें विभिन्न तरह से आपदा प्रबंधन पर जागरू कता अभियान चलाया जाना है.