तीन माह के अंदर बरौनी खाद कारखाने की बदलने लगेगी तसवीर : डॉ भोला
तसवीर-सांसद डॉ भोला सिंहतसवीर-6बेगूसराय (नगर). केंद्र सरकार के द्वारा बरौनी खाद कारखाने के चालू होने की घोषणा का स्वागत करते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय उर्वरक मंत्री अनंत कुमार एवं केंद्रीय उर्वरक राज्य मंत्री हंस राज अहीर के प्रति आभार प्रकट किया है.सांसद डॉ सिंह ने […]
तसवीर-सांसद डॉ भोला सिंहतसवीर-6बेगूसराय (नगर). केंद्र सरकार के द्वारा बरौनी खाद कारखाने के चालू होने की घोषणा का स्वागत करते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय उर्वरक मंत्री अनंत कुमार एवं केंद्रीय उर्वरक राज्य मंत्री हंस राज अहीर के प्रति आभार प्रकट किया है.सांसद डॉ सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि 2002 में यूरिया का प्लांट बरौनी में बंद हो गया. बरौनी रिफाइनरी गोदाम बनने की स्थिति में पहुंच गयी. वहीं राजेंद्र पुल लकवाग्रस्त हो गया. इन तमाम मुद्दों को लेकर हम लोकसभा के चुनाव में बेगूसराय की जनता के बीच गये. उनके साथ हमने वादा किया. बेगूसराय के लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया. उसके बाद मैंने सांसद के रू प में अपने किये गये वादों को निभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा और व्यक्तिगत रू प से भी मिला. सदर के शून्यकाल में 377 के अंर्तगत इन सवालों को उठाया. इसी क्रम में केंद्रीय उर्वरक मंत्री अनंत कुमार के द्वारा मुझे सूचित किया गया कि बरौनी फर्टिलाइजर तीन माह के अंदर यूरिया निर्माण के लिए कार्य शुरू होगा. मंत्री के सचिव सौरभ चंद्रा ने सूचित किया है कि 15 दिनों के अंदर यह स्पष्ट हो जायेगा कि बरौनी फर्टिलाइजर में गैस आधारित यूरिया प्लांट में कौन कंपनी काम करेगी. यह बेगूसराय जिलावासियों के लिए अच्छे दिन के संकेत आये हैं.
