जिले की राजनीतिक धरोहरों का अपमान बरदाश्त नहीं : संजय

तस्वीर-सम्मेलन को संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह तस्वीर-6राजनीति में संयम और भाषाओं पर ध्यान रखना चाहिए : जिलाध्यक्षबेगूसराय (नगर). बेगूसराय जिले की राजनीति में रामचरित बाबू, चंद्रशेखर बाबू, भोला बाबू, रामजीवन बाबू, शत्रुघ्न बाबू हमारे धरोहर हैं. इन धरोहरों का अपमान कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. शाम्हों की घटना में मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 7:02 PM

तस्वीर-सम्मेलन को संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह तस्वीर-6राजनीति में संयम और भाषाओं पर ध्यान रखना चाहिए : जिलाध्यक्षबेगूसराय (नगर). बेगूसराय जिले की राजनीति में रामचरित बाबू, चंद्रशेखर बाबू, भोला बाबू, रामजीवन बाबू, शत्रुघ्न बाबू हमारे धरोहर हैं. इन धरोहरों का अपमान कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. शाम्हों की घटना में मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगों सिंह ने हमारी धरोहर भोला बाबू को अपमानित किया है. यह निंदनीय है. उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने रविवार को बाघा स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं.उन्होंने कहा कि मटिहानी विधायक को रावण की तरह अहंकार हो गया है कि पूरी धरती उनकी है. जनता अब सब कुछ जान गयी है कि बोगों सिंह क्या हैं. श्री सिंह ने मटिहानी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को गिनाते हुए विधायक को जिम्मेदार बताया. शाम्हों उच्च विद्यालय में शौचालय नहीं रहना सिर्फ विद्यालय एचएम की जिम्मेवारी नहीं है बल्कि जनप्रतिनिधि भी सामान्य दोषी है. उन्होंने कहा कि राजनीति में संयम और भाषाओं पर ध्यान रखना चाहिए. विधायक बोगो सिंह ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहेब, जयराम दास, हीरा पोद्दार, राजीव रंजन कुशवाहा, मृत्युंजय कुमार विरेश आदि उपस्थित थे.