यूरिया की किल्लत से किसानों में परेशानी

तेघड़ा. यूरिया की किल्लत ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. ज्योंही ट्रैक्टर से खाद पैक्स में आता है. किसानों का हुजूम उमड़ पड़ता है. तुरंत खाद बिक जाती है. किसान श्याम नंदन पांडेय, शंभु राय ने बताया कि अब फसलों को यूरिया की आवश्यकता है. पैक्स में यूरिया वांछित मात्रा में नहीं आ रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 5:02 PM

तेघड़ा. यूरिया की किल्लत ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. ज्योंही ट्रैक्टर से खाद पैक्स में आता है. किसानों का हुजूम उमड़ पड़ता है. तुरंत खाद बिक जाती है. किसान श्याम नंदन पांडेय, शंभु राय ने बताया कि अब फसलों को यूरिया की आवश्यकता है. पैक्स में यूरिया वांछित मात्रा में नहीं आ रहा है. जबकि बाजार में मनमानी कीमत वसूली जा रही है.