माकपा ने की श्रद्घांजलि सभा

बेगूसराय(नगर). मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी की बेगूसराय शहर लोकल कमेटी के तत्वावधान में स्थानीय ट्रैफिक चौक स्थित फलमंडी के प्रांगण में श्रमजीवी फुटपाथ दुकानदार संघ के सेनापति कॉमरेड मोख्तार अहमद की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. पार्टी शहर लोकल कमेटी सचिव अंजनी कुमार सिंह के द्वारा शोक प्रस्ताव में सभा में उपस्थित नेता व कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 10:03 PM

बेगूसराय(नगर). मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी की बेगूसराय शहर लोकल कमेटी के तत्वावधान में स्थानीय ट्रैफिक चौक स्थित फलमंडी के प्रांगण में श्रमजीवी फुटपाथ दुकानदार संघ के सेनापति कॉमरेड मोख्तार अहमद की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. पार्टी शहर लोकल कमेटी सचिव अंजनी कुमार सिंह के द्वारा शोक प्रस्ताव में सभा में उपस्थित नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा दो मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी गयी. सभा की अध्यक्षता शहर लोकल कमेटी सदस्य कॉमरेड रमेश मिश्र ने की.सभा को संबोधित करते पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि श्रमजीवी फुटपाथ दुकानदारों ने अपना एक जुझारू नेता खो दिया है.श्रद्धाजलि सभा को पार्टी जिला सचिव कॉमरेड सुरेश यादव,रत्नेश झा, रामबहादुर सिंह, अभिनंदन झा,नीलमणि द्विवेदी, महमूद आलम, नूनूलाल दास,बैजनाथ महतो,शरीफ आलम सहित आदि ने संबोधित किया. दिवगंत कॉमरेड मोख्तार अहमद का बड़ा पुत्र मो आलम ने संघर्ष के अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया.