200 किसानों के बीच खाद वितरित

बलिया . बलिया व्यापार मंडल में 200 किसानों के बीच 200 बोरा यूरिया खाद बीसीओ कैसर इसलाम द्वारा बांटी गयी. सैकड़ों किसान बिना खाद के ही लौट गये. व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि 200 बोरा खाद मिली, जो वितरित कर दी गयी. खाद कि किल्लत से किसानों में हाहाकार मचा है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 7:03 PM

बलिया . बलिया व्यापार मंडल में 200 किसानों के बीच 200 बोरा यूरिया खाद बीसीओ कैसर इसलाम द्वारा बांटी गयी. सैकड़ों किसान बिना खाद के ही लौट गये. व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि 200 बोरा खाद मिली, जो वितरित कर दी गयी. खाद कि किल्लत से किसानों में हाहाकार मचा है.