एनएच को किया ठप

साहेबपुरकमाल : विद्युत विभाग द्वारा मनमानी करने के विरोध में सैकड़ों उपभोक्ताओं ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय चौक के समीप एनएच 31 पर धरना देते हुए सड़क पर आवागमन को पूर्णत: ठप कर दिया. बाद में थानाप्रभारी के निर्देश पर एएसआइ चंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर आंदोलनकारियों से वार्ता कर सड़क को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 9:56 AM
साहेबपुरकमाल : विद्युत विभाग द्वारा मनमानी करने के विरोध में सैकड़ों उपभोक्ताओं ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय चौक के समीप एनएच 31 पर धरना देते हुए सड़क पर आवागमन को पूर्णत: ठप कर दिया.
बाद में थानाप्रभारी के निर्देश पर एएसआइ चंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर आंदोलनकारियों से वार्ता कर सड़क को जाम से मुक्त कराया. इस बीच करीब एक घंटे तक आवागमन ठप रहा. सड़क जाम कर रहे विद्यार्थी परिषद के एनएसएस प्रमुख, पंचवीर निवासी अभिषेक कुमार, सादपुर गांव की रीना देवी, चौकी की कंचन देवी, साहेब दियारा के रोहित यादव,चौकी गांव की सरिता देवी एवं अन्य लोगों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में विद्युत कनेक्शन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया था. सैकड़ों लोगों ने आवेदन दिया था, परंतु विभाग द्वारा एक भी आवेदक को प्राप्ति रसीद नहीं दिया गया. मांगने पर रविवार की सुबह बुलाया गया.
हमलोग जब वहां पहुंचे तो घंटों इंतजार करने के बाद भी कोई कर्मी नहीं पहुंचा, जबकि फॉर्म के नाम पर लोगों से अवैध वसूली भी की जाती है. प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार, अस्पताल में आवश्यक दवाओं का अभाव एवं अन्य कई मुद्दों को लेकर सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे. एनएच जाम रहने के कारण दोनों दिशाओं में वाहनों की लंबी कतार लग गयी.