आदर्श किसान सेवा केंद्र सराहनीय
आदर्श किसान सेवा केंद्र, गोशाला का सांसद व डेयरी के एमडी ने किया निरीक्षणतस्वीर-गोशाला का निरीक्षण करते बरौनी डेयरी के एमडी तस्वीर-10गढ़पुरा . प्रखंड क्षेत्र के कोरैय गांव में रविवार की देर शाम संचालित आदर्श किसान सेवा केंद्र गोशाला का निरीक्षण बरौनी डेयरी के एमडी, बेगूसराय के सांसद समेत कई सदस्यों ने किया. इस अवसर […]
आदर्श किसान सेवा केंद्र, गोशाला का सांसद व डेयरी के एमडी ने किया निरीक्षणतस्वीर-गोशाला का निरीक्षण करते बरौनी डेयरी के एमडी तस्वीर-10गढ़पुरा . प्रखंड क्षेत्र के कोरैय गांव में रविवार की देर शाम संचालित आदर्श किसान सेवा केंद्र गोशाला का निरीक्षण बरौनी डेयरी के एमडी, बेगूसराय के सांसद समेत कई सदस्यों ने किया. इस अवसर पर देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद, दुग्ध संघ, बरौनी डेयरी के एमडी सुनील रंजन मिश्रा ने कहा कि गोशाला को प्रगतिशील बनाये रखने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है. सांसद डॉ भोला सिंह ने भी पशुपालक किसानों के हितों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आदर्श किसान सेवा केंद्र के संचालक को सराहा. इस प्रकार के सराहनीय कार्य करते रहने के लिए हर संभव मदद देने का भी उन्होंने आश्वासन दिया. इस मौके पर बरौनी डेयरी के दुग्ध संघ के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह के अलावा मैनेजिंग कमेटी के सभी सदस्यों के अलावा गोशाला के संचालक ब्रजेश कुमार कन्हैया, राजेंद्र सिंह, कौशल कुमार, मनोज कुमार यादवेंदु समेत कई अन्य ग्रामीण व पशुपालक किसान मौजूद थे.
