एक गिरफ्तार, छह नामजद
सिंहमा में गोलीबारी की घटना के बाद अब भी सहमे हैं लोग गांव में पसरा है मातमी सन्नाटातसवीर-हत्या के बाद गमगीन परिजनतसवीर-14,15मटिहानी (बेगूसराय). थाना क्षेत्र के सिंहमा दो खूंट में सोमवार की सुबह हुई गोलीबारी में परमानंद सिंह के पुत्र रंगकर्मी अक्षय भारती उर्फ निलेश कुमार की हत्या के दूसरे दिन मंगलवार को भी क्षेत्र […]
सिंहमा में गोलीबारी की घटना के बाद अब भी सहमे हैं लोग गांव में पसरा है मातमी सन्नाटातसवीर-हत्या के बाद गमगीन परिजनतसवीर-14,15मटिहानी (बेगूसराय). थाना क्षेत्र के सिंहमा दो खूंट में सोमवार की सुबह हुई गोलीबारी में परमानंद सिंह के पुत्र रंगकर्मी अक्षय भारती उर्फ निलेश कुमार की हत्या के दूसरे दिन मंगलवार को भी क्षेत्र में भय का माहौल दिखा. वहीं, गांव में मातमी सन्नाटा है, तो परिजन बेहाल. इस घटना के बाद पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मृतक के चाचा शशिभूषण सिंह ने मटिहानी थाने में 181/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर रंजीत सिंह उर्फ डॉन, नीरज कुमार, दिनकर कुमार, नीरज कुमार, रॉकी कुमार, अमित कुमार को नामजद किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपितों में से दिनकर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, अन्य आरोपित की पुलिस तलाश कर रही है. मृतक के पिता परमानंद सिंह ने आरोप लगाया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी चार घंटे तक घटनास्थल के आस-पास बैठा रहा. लेकिन पुलिस उक्त अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पायी. घटना के बाद गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में तत्काल पुलिस को तैनात कर दिया गया. इधर, रंगकर्मी अक्षय की मौत के बाद परिजनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक की मां की हालत नाजुक हैं. अन्य सदस्यों में भी मायूसी छायी हुई है. इस घटना को लेकर गांव के लोग भी स्तब्ध हैं. बताया जाता है कि अक्षय सामाजिक प्रवृति का युवक था. युवा रंगकर्मी की मौत पर जिले के रंगकर्मियों के द्वारा शोक व्यक्त करनेवालों का सिलसिला जारी है.
