माकपा शहर लोकल कमेटी के द्वारा शाखा सम्मेलन का किया गया आयोजन
तसवीर-नुक्कड़ सभा में उपस्थित माकपा नेतातसवीर-14बेगूसराय (नगर). माकपा बेगूसराय शहर लोकल कमेटी के काली स्थान चौक शाखा का दूसरा सम्मेलन पीएचइडी के प्रांगण में आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता फुलेना साह एवं संचालन शाखा सचिव सिंकदर साह उर्फ मुंगेरीलाल ने किया. इस मौके पर पार्टी जिला कमेटी सदस्य अभिनंदन झा के द्वारा झंडोत्तोलन किया […]
तसवीर-नुक्कड़ सभा में उपस्थित माकपा नेतातसवीर-14बेगूसराय (नगर). माकपा बेगूसराय शहर लोकल कमेटी के काली स्थान चौक शाखा का दूसरा सम्मेलन पीएचइडी के प्रांगण में आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता फुलेना साह एवं संचालन शाखा सचिव सिंकदर साह उर्फ मुंगेरीलाल ने किया. इस मौके पर पार्टी जिला कमेटी सदस्य अभिनंदन झा के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि देश तोड़ कर समझौता से मिली आजादी के बाद की कांग्रेसनीत सरकारों सहित बुजुर्ग वर्ग की तमाम सरकारों ने गरीबी और अमीरी के बीच की खाई को चौड़ा किया. इस मौके पर भाजपा और नरेंद्र मोदी की चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि अच्छे दिन लाने और भ्रष्टाचार मिटाने व विदेशों में काला धन लाने का सपना दिखाने वाली मोदी सरकार अदानी और अंबानी परिवार की कठपुतली बन कर अमेरिकी साम्राज्यवादी-बहुराष्ट्रीय कंपनियों व कॉरपोरेट घरानों की चाकरी करने में लग गये हैं. इसके लिए संघर्ष को तेज करने की जरू रत है. इस मौके पर माकपा नेता रामबहादुर सिंह, मोख्तार आलम, दिलीप कुमार समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. इस मौके पर नई शाखा समेकटी की बैठक कर सर्वसम्मति से मुंगेरी लाल को शाखा सचिव और आठ सदस्यीय लोकल सम्मेलन प्रतिनिधि का चयन किया गया. सभा का समापन नीलमणि द्विवेदी ने किया.
