रबी महोत्सव में किसानों को दिया गया प्रशिक्षण

तसवीर-रबी महोत्सव का उद्घाटन करते अतिथितसवीर-21मंसूरचक . देश की सर्वाधिक आबादी कृषि पर ही निर्भर है. इसलिए जब तक किसानों की दशा में सुधार नहीं होगा, तब तक देश का सर्वांगीण विकास नहीं होनेवाला है. उक्त बातें मंसूरचक प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में आयोजित रबी महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलाकार अमिय कश्यप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:03 PM

तसवीर-रबी महोत्सव का उद्घाटन करते अतिथितसवीर-21मंसूरचक . देश की सर्वाधिक आबादी कृषि पर ही निर्भर है. इसलिए जब तक किसानों की दशा में सुधार नहीं होगा, तब तक देश का सर्वांगीण विकास नहीं होनेवाला है. उक्त बातें मंसूरचक प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में आयोजित रबी महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलाकार अमिय कश्यप ने कहीं. इस मौके पर उपप्रमुख अहमद हुसैन ने अधिक से अधिक किसानों को इस महोत्सव से लाभान्वित होने की अपील की. इस मौके पर मुखिया रजी आलम उर्फ राजू ने पदाधिकारियों से सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने की अपील की. इस मौके पर साठा के मुखिया सुरेश महतो, पैक्स अध्यक्ष मधुकांत कुमार, पशुपालन पदाधिकारी अजय कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.